25 C
Patna
Friday, October 25, 2024

बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली बालक अंडर-14 Kho-kho प्रतियोगिता : मुंगेर और दरभंगा फाइनल में

दरभंगा, 25 अक्टूबर। खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर 14 खेल प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिन अपने-अपने पूल के लीग मैच में विजेता बनकर क्वार्टर फाइनल के लिए टीमों ने प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों ने पूल में अपने विरोधी टीम को अपने तेज खेल की बदौलत पराजित कर अपने जिले को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कराने में सफल रहे। प्रथम क्वार्टर फाइनल में पूल ए से भागलपुर एवं मुंगेर के बीच मुकाबला हुआ जहां मुंगेर ने भागलपुर को पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांका ने पूर्णिया को पराजित किया तीसरे क्वार्टर फाइनल में कैमूर ने सहरसा को पराजित किया तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

पहला सेमीफाइनल मुंगेर एवं कैमूर के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल दरभंगा एवं बांका के बीच खेला गया दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ फाइनल में मुकाबला होगा। मेजबान दरभंगा ने सेमीफाइनल तक का सफर अपने ऊंचे प्रदर्शन एवं कठिन अभ्यास की बदौलत बनाते हुए दरभंगा के खेल प्रेमियों के उत्साह को परवान चढ़ा दिया है। जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के देखरेख में व्यवस्थित रूप से निर्विवाद निर्णय के आधार पर किया जा रहा है। प्रतिभागी जिले को निर्णायकों के निर्णय से कहीं कोई विरोध करते नहीं देखा गया।

प्रतियोगिता की सुंदर व्यवस्था के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार के साथ फूलों यादव एवं मोहम्मद आसि फ़ुर् रहमान ने मैदान की व्यवस्था को संभाल रखा है। वही शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश कुमार ,राज कुमार रमन एवं विक्रांत कुमार ने अपनी उत्तम व्यवस्था के कारण वातावरण को व्यवस्थित कर खेल उत्सव का रूप दिया है।

प्रतिभागी खिलाड़ी को आवासन से संबंधित किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण ठाकुर एवं मिथिलेश कुमार दास महती भूमिका निभा रहे हैं। अन्य सभी व्यवस्था राकेश कुमार सिंह एवं बलदेव मेहता के द्वारा व्यवस्थित ढंग से हो रहा है तकनीकी पदाधिकारी एवं स्थानीय व्यवस्थापकों तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के टोली की क्रियाशीलता एवं सक्रियता को देखकर जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल खेल के सुंदर समापन के प्रति पूर्ण रूपेण आश्वस्त दिख रहे हैं।

विभिन्न जिले से आए दल प्रभारी एवं खिलाड़ी जिला स्तर पर की जा रही आवासन, भोजन, जल एवं खेल के मैदान की व्यवस्था के प्रति पूर्ण रूपेण अपनी संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं।

क्वार्टर फाइनल का परिणाम इस प्रकार है

मुंगेर ने भागलपुर को 11-06
दूसरे क्वार्टर फाइनल में
बांका ने पूर्णिया को 6-3
तीसरे क्वार्टर फाइनल में
कैमूर ने सहरसा को 5-3 एवं
चौथे क्वार्टर फाइनल में
दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 9-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
प्रथम सेमीफाइनल में
मुंगेर ने कैमूर को एक पारी और दो अंक से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया वही
दूसरे सेमीफाइनल में
दरभंगा ने बांका को एक पारी और तीन अंक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights