पटना, 27 नवंबर। बिहार टेबुल टेनिस संघ के बैनर तले पटना जिला टेबुल टेनिस संघ की मेजबानी में 28 नवंबर यानी गुरुवार से स्थानीय बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट में तृतीय मेजर रैंकिंग टेबुल टेनिस प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव सह आयोजन सचिव दिलीप गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती सुनीता बोस जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ अदनान (मेडिवर्सल हॉस्पीटल) मौजूद रहेंगे। बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह एवं सचिव राजीव रत्न सिंह ने सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था आसपास के होटलों में किया गया है। मैच के चीफ रेफरी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अतानु चटर्जी होंगे। इस टूर्नामेंट में बालक व बालिका के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और वीमेंस व मेंस कैटेगरी के एकल मुकाबले खेले जायेंगे।
बालिका अंडर-11 में नीलांजना शर्मा, बालिका अंडर-13 में नाव्या लक्ष्मी, बालिका अंडर-15 व 17 में कुमारी अनन्या, बालिका अंडर-19 में माही गुप्ता और वीमेंस में रियांशी गुप्ता को टॉप सीड दिया गया है।
बालक अंडर-11 में उत्कर्ष रिगन, बालक अंडर-13 में हिमांशु कुमार, बालक अंडर-15 में एकलव्य शर्मा, बालक अंडर-17 व अंडर-19 में कवीश साहू और मेंस में मोहित झा को टॉप रैंकिंग दिया गया है।
