पटना। बिहार में सॉफ्टबॉल गेम के प्रचार-प्रसार और लोगों के इसके प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार इसे ग्लैमर का रूप देने जा रहा है। इसके लिए संघ ने फैसला लिया है कि राज्य में सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा। न केवल बेहतर कंपीटिशन होगा बल्कि इस लीग से राज्य की जानी-मानी हस्तियों को जोड़ा जायेगा।
मिल रही खबरों के अनुसार इस लीग की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके आयोजन की तिथि की घोषणा जल्द ही जायेगी। साथ ही लीग के फाॅरमेट की घोषणा संघ जल्द करेगा।
मिल रही खबरों के अनुसार इस प्रीमियर लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों के नाम होंगे पटना पैंथर्स, मुजफ्फरपुर मैट्रिक्स, पूर्णिया पॉवर स्ट्राइकर्स, भागलपुर ब्लास्टर्स, रोहतास रॉयल्स, गया ग्लाडियाटोर्स। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जायेगा। संभवत: इसका आयोजन पटना में किया जायेगा।