पटना, 8 दिसंबर। हिसार में चल रही 69वीं एसजीएफआई गेम्स बालक अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बिहार ने अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वार्टरफाइनल में बिहार ने मध्यप्रदेश को चार विकेट से हराया। प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार ने महाराष्ट्र को हराया था।
क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 20 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट कर दिया। बिहार के मणिकांत और विराज ने 2-2 विकेट झटके और मध्यप्रदेश की बल्लेबाजी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए मंजीत ने सर्वाधिक 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा आदर्श ने 26 रन और कुमार शान ने 25 रन का योगदान दिया।
बिहार की यह जीत उन्हें सेमीफाइनल तक ले गई, जहां टीम अब खिताबी दौड़ में मजबूती से दावेदारी पेश करेगी।