पटना, 3 सितंबर। बिहार ने 48वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना मेडल पक्का कर लिया। क्वार्टरफाइनल में बिहार ने महाराष्ट्र को 39-23 से पराजित किया। इसके पहले बिहार ने प्री क्वार्टरफाइनल में पंजाब को 42-17 के भारी अंतर से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला साई से जबकि हरियाणा का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा।
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में खेले जा रहे इस चैंपियनशिप में बिहार ने अपने दो मैचों कोर्ट टू पर खेले और दोनों में शानदार खेल दिखाए।
दोनों मैच में बिहार की ओर से रेडर के रूप में अन्नु प्रिया और इंदु ने बोनस व रेड से अच्छे अंक बटोरे। खास कर अन्नु प्रिया ने बेहतर खेल दिखाया। इसके अलावा आरती, नैंसी प्रिया, सुमन, सुरुचि ने कैचर के रूप में बेहतर खेल दिखा कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्वार्टरफाइनल में हरियाणा ने तेलंगाना को 54-12, हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 40-27, साई ने बेस्ट बंगाल को 46-31 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को 47-24, तेलंगाना ने उत्तरांचल को 43-40, हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को 55-28, चंडीगढ़ ने राजस्थान को 48-34,साई ने मध्यप्रदेश को 51-26, वेस्ट बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 43-36,बिहार ने पंजाब को 42-17 और महाराष्ट्र ने पुडुचेरी को 37-15 से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
बिहार टीम की हौसला अफजाई के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण समेत हजारों की संख्या में बिहार के कबड्डी प्रेमी मौजूद थे।
शनिवार को बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से सभी तकनीकी पदाधिकारियों, विभिन्न राज्यों से संघ के पदाधिकारियों और बिहार कबड्डी संघ के जिला यूनिट के पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सबों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन विश्वास मोरे समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों से सम्मानित किया।