पटना, 4 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी मेंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की शुरुआत हार से हुई। पहले मैच में उत्तराखंड ने बिहार को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस बिहार ने जीता, शुरुआत रही खराब
हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की शुरुआत खराब हुई। सलामी बल्लेबाज बिहार के कप्तान मोहम्मद आलम मात्र 1 रन बना कर पवेलियन लौटे। दूसरे सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर नहीं टिके और 23 गेंद में 12 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 29 रन था। अभी टीम के स्कोर में 8 रन और जुटा ही था कि तीसरा झटका बिहार को लग गया। मोहम्मद तौफिक मात्र 3 रन बना कर आउट हुए।
अनुभव और दीपेश ने बिहार को संभाला
इसके बाद इस लड़खड़ाती पारी में अनुभव सिंह और दीपेश गुप्ता ने मिल कर संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। यह जोड़ी और आगे बढ़ती उसके पहले अनुभव सिंह को अभिजीत गंगवार ने लक्ष्य रायचंदानी के हाथों कैच करवा कर बिहार को चौथा झटका दे दिया। अनुभव सिंह ने 91 गेंदों में 3 चौका की मदद से 40 रन बनाये।
अनुभव की जगह आये गौतम और दीपेश का साथ ज्यादा देर नहीं रहा। टीम के स्कोर में 12 रन और जुटे थे कि दीपेश गुप्ता अपने निजी स्कोर 38 रन पर लक्ष्य राय चंदानी के शिकार बने। इसके बाद गौतम, हर्ष पटेल और वासुदेव प्रसाद सिंह के थोड़े-थोड़े सहयोग से बिहार का स्कोर 45.1 ओवर में 162 रन तक पहुंचा।
गौतम कुमार ने 21, हर्ष पटेल ने 11 और वासुदेव प्रसाद सिंह ने 24 रन बनाये।
उत्तराखंड की ओर से लक्ष्य रायचंदानी ने 29 रन देकर 3, शशांक ने 27 रन देकर 2, शहंशाह आलम ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाये। गोल्डी मलिक और अभिजीत गंगवार को 1-1 विकेट मिला।
अर्णव महाजन की नाबाद अर्धशतकीय पारी
163 रन ने लक्ष्य को उत्तराखंड ने कप्तान अर्णव महाजन (नाबाद 71 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 27 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा सामर्थ सेमवाल ने 45, लक्ष्य रायचंदानी ने 18, आदित्य नैथानी ने नाबाद 21 रन बनाये।
बिहार की ओर से बादल कुमार ने 62 रन देकर 2, वासुदेश प्रसाद सिंह ने 27 रन देकर 1 और सत्यम कुमार ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार अपना अगला मैच 6 अक्टूबर को सिक्किम के खिलाफ खेलेगा।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 45.1 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट आदित्य सिन्हा 12, अनुभव सिंह 40, दीपेश गुप्ता 38, गौतम कुमार 21, हर्ष पटेल 11,वासुदेव प्रसाद सिंह 24, बादल कुमार नाबाद 2, शहंशाह आलम 2/20, गोल्डी मलिक 1/21, शशांक 2/27, अभिजीत गंगवार 1/18, लक्ष्य रायचंदानी 3/29
उत्तराखंड : 27 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन, अर्णव महाजन नाबाद 71, सामर्थ सेमवाल 45, लक्ष्य रायचंदानी 18, आदित्य नैथानी नाबाद 21, वासुदेव प्रसाद सिंह 1/27, सत्यम कुमार 1/30, बादल कुमार 2/62