पटना, 12 जनवरी। वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के अपने आखिरी मुकाबले में बिहार की टीम मुंबई से 44 रन से हार गई। ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम ने पांच मैचों में 1 में जीत हासिल की जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा।
पोरवोरिम (गोवा) के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी।
टॉस बिहार ने जीता और मुंबई को बैटिंग का न्योता दिया। मुंबई की सलामी जोड़ी महक पोकर (50 रन) और मानसी (65 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाये। साधवी संजय ने 12 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने 22 रन देकर 2 और आर्या सेठ ने ने 35 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। प्रीति ने 8, याशिता सिंह ने 23,हर्षिता ने 12, विशालाक्षी ने 30, श्रुति ने 9, खुशबू कुमारी ने 4, निक्की कुमारी ने 6, आर्या सेठ ने 1, रचना सिंह ने नाबाद 5 और प्रीति कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये।
मुंबई की ओर से जील डेमेलो ने 16 रन देकर 2, अदिति सुरवे ने 31 रन देकर 2, निरमिति राणे ने 22 रन देकर 2 और फातिमा जाफर ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये।