पटना, 28 अक्टूबर। बिहार अंडर-23 मेंस टीम की बीसीसीआई के घरेलू सत्र में शुरुआत हार के साथ हुई। पहले मैच में हरियाणा ने बिहार को सात विकेट से हराया।
बेंगलुरु में शनिवार से शुरू इस मुकाबले में टॉस हरियाणा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार ने पहले खेलते हुए 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये। आयुष लोहारुका ने 46 और कप्तान आकाश राज ने 34 रन बनाये। अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में शानदार पारियां खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी अंडर-23 के अपने पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कुमार श्रेय ने 2, श्लोक ने 2,हर्षित आनंद ने 6, आदित्य ने 0, आदित्य राज ने 0, मानिक शर्मा ने नाबाद 4, साबिर खान ने 8, साकिब हुसैन ने 4 रन बनाये।

हरियाणा की ओर से अनुज ठकराल ने 38 रन देकर 5, लक्ष्य सांगवान ने 17 रन देकर 2, निशांत सिंधु ने 18 रन देकर 2 और पार्थ वत्स ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हरियाणा ने मात्र 13 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि साकिब हुसैन ने हरियणा को लगातार दो झटके दे दिये थे। 37 रन पर उसके दो विकेट गिर चुके थे पर इसके बाद कुणाल सिंह ने नाबाद 77 रन की पारी खेल कर मैच को आसानी से जीत दिया। हरियाणा की ओर से मयंक शांडिल्य ने 9,युवराज सिंह ने 3, निशांत सिंधु ने 7 और विपुल कुमार ने नाबाद 6 रन बनाये।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 34 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट आयुष लोहारुका 46, वैभव सूर्यवंशी 0, कुमार श्रेय 2, आकाश राज 34,श्लोक 2,हर्षित आनंद 6,आदित्य 0, आदित्य राज 0, मानिक शर्मा नाबाद 4, साबिर खान 8, साकिब हुसैन 4, हरियाणा गेंदबाजी : अनुज ठकराल 5/38, लक्ष्य सांगवान 2/17,निशांत सिंधु 2/18, पार्थ वत्स 1/5
हरियाणा : 13 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन, मयंक शांडिल्य 9, युवराज सिंह 3, कुणाल सिंह नाबाद 77, निशांत सिंधु 7,विपुल कुमार नाबाद 6 बिहार गेंदबाजी : साकिब हुसैन 2/46, आदित्य 1/8


