पटना, 4 दिसंबर। स्थानीय यादवपुर विश्वविद्यालय द्वितीय खेल परिसर ग्राउंड पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के अंतर्गत गोवा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन विपक्षी कप्तान सुयश प्रबुध्देसाई की दमदार पारी ने गोवा को 5 विकेट से जीत दिला दी। बिहार की यह लगातार पांचवीं हार है जबकि गोवा की पांच मैचों में दूसरी जीत है।
बिहार की बल्लेबाज़ी – दमदार प्रदर्शन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी बिहार टीम ने 20 ओवर में 180/7 रन बनाए। टीम की शुरुआत और मध्य क्रम दोनों ही बेहद प्रभावशाली रहे। वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंदों पर आक्रामक 46 रन (4 चौके, 4 छक्के) जड़कर तेज शुरुआत दिलाई। कप्तान सकीबुल गनी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 60 रन (41 गेंद) बनाए।
आकाश राज ने भी संयमित पारी खेलते हुए 40 रन (31 गेंद) का योगदान दिया। आयुष लोहारुका ने 17 और सूरज कश्यप ने 9 रन बनाये। बिहार की बल्लेबाज़ी ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और टीम ने बड़े स्कोर के साथ मुकाबला प्रतिस्पर्धी बना दिया।
गोवा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज दीपराज गवोणकर रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट लिए।
गोवा की जीत – कप्तान प्रबुध्देसाई का कमाल
181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की शुरुआत कमजोर रही और टीम ने 10 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद मैच का पूरा रुख बदल गया।
काश्यप बकले ने 64 रन (49 गेंद) की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। कप्तान सुयश एस. प्रबुध्देसाई ने 46 गेंदों में 79 रन ठोकते हुए मैच को गोवा के पक्ष में मोड़ दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 142 रनों की साझेदारी मैच की निर्णायक साझेदारी साबित हुई।
गोवा ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से सूरज कश्यप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
मैच परिणाम
गोवा ने बिहार को 5 विकेट से हराया
प्लेयर ऑफ द मैच: सुयश एस. प्रबुध्देसाई (गोवा)