मुंगेर, 13 अप्रैल। आगामी चार मई से बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट खो-खो बालक एवं बालिका टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर मुंगेर में शुरू हो गया।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की देखरेख में स्थानीय इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में इस ट्रेनिंग का उद्घाटन मुंगेर सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने किया।
अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया एवं खो-खो मैट ग्राउंड पर मुंगेर सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने नारियल फोड़कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने किया। मौके पर वैशाली जिला खो-खो संघ सेक्रेट्री अमित कुमार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ सेक्रेट्री अमित कुमार मौजूद थे।
इस प्रशिक्षण शिविर कैंप में कुल 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाट ने मौके पर मुंगेर के सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर जिला प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों को इस आयोजन में हर संभव सुविधा एवं सहयोग प्रदानकर हौसला बढ़ाने का कार्य किया है। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने खो-खो खेल में कैरियर एवं वर्तमान होने वाले सभी आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाले सभी लाभ के बारे में और हमेशा खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
मुंगेर जिला खेल कार्यालय से प्रधान सहायक मनीष कुमार, लिपिक ऋषि कुमार, संजय कुमार, खो खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रतिनिधि सुभाष कुमार पटेल, सुनील कुमार, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को स्किल्स डेवलमेंट ट्रेनिंग, खो-खो खेल रूप व बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर अच्छे अच्छे टेक्नीक की जानकारी देकर सबों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।