17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

बिहार जूनियर बैडमिंटन : बालक वर्ग के फाइनल में मुजफरपुर के तनवीर & अमृत आमने-सामने

सुपौल। स्थानीय इंडोर बैडमिंटन हॉल, कोर्ट कैम्पस में बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैम्पीयनशिप, (अन्डर 17 वर्ष बालक एवं बालिका) का पाँचवा दिन का मैच परिणाम मिला जुला रहा।

बालक एकल वर्ग के सेमी फाइनल में क्वालीफाई कर के आए हुए मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर के ही रचित कुंवर को 21-14, 21-15 से हरा दिया।

बालक एकल वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने नवादा के शीर्ष वरीयता प्राप्त राज आर्यन को 21-15, 21-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।


बालिका एकल वर्ग के प्री क्वाटर फाइनल मैचों का परिणाम इस प्रकार है:-
कटिहार की वैभवी सिंह ने पटना की सारा कौशर को 15-21, 21-18, 21-16 से, भोजपुर की कुमारी भावना ने मुजफ्फरपुर के नाजिया बनो को 21-16, 21-09 से, पटना की स्वयं प्रभा ने सुपौल की सेजल साक्षी को 21-03, 21-03 से भागलपुर की सांवि आनंद ने कटिहार की सोमिया भारती को 21-10, 21-07 से, गया की रान्या राणा ने पटना की जैनब नजीर को 21-10, 21-15 से, खगड़िया की तनिष्का रणधीर ने मुजफ्फरपुर की जानवी डुगर को 21-08, 21-06 से, तथा तैमूर की फिजा हसन ने मुजफ्फरपुर की हर्षिता शर्मा को 21-05, 21-10 से पराजित किया जबकि पटना की श्रीजा को भागलपुर की जेनिफर प्रिया के खिलाफ वाक ओवर प्राप्त हुआ।

बालिका युगल वर्ग के पहले सेमी फाइनल में गया की रान्या राणा एवं भागलपुर की संवी आनंद ने पटना की श्रीजा एवं जैनब नजीर को 21-16, 21-18 से तथा दूसरे सेमी फाइनल में कैमूर की फिजा हसन एवं पटना की सारा कौशर की जोड़ी ने कटिहार की सोम्या भारती एवं वैभवी सिंह की जोड़ी को 21-05, 21-05 से पराजित किया।

कल बालक एवं बालिका वर्ग के सभी फाइनल मैच खेले जाएंगे एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा । इस दौरान डॅा० शांतिभूषण, श्री अमित मोहनका, श्री अमित अग्रवाल, श्री संजय यादव,श्री नवीन गुप्ता, श्री शिव शंकर प्रसाद, श्री विजय आनंद, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री प्रभात सिंह, राहुल कुमार, श्री सिद्धार्थ सन्नी, इंजमाम, सुश्री शक्ति प्रिया, मो० साजिद, मदन कुमार, वंशमणि कुमार, नीतीश कुमार, आदित्य राज, मनीष त्रिपुरारी, साहिल राज, उज्वल आनंद, श्री लालो कुमार यादव, श्री विनदेश्वरी पासवान, सुश्री आनंद सेतु आदि खेल प्रेमी सहित प्रतियोगिता के सह प्रायोजक डी० पी० एस० के निदेशक श्री उदय कर्ण तथा सुपौल सदर के अंचल अधिकारी श्री प्रिंस राज उपसतिथ रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights