पटना, 13 फरवरी। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पिछले दिनों पुडुचेरी में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी एवं 11वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार ने एक स्वर्ण सहित कुल तीन पदक जीते हैं जिसमें स्वर्ण के अलावा दो कांस्य पदक है।
यह जानकारी देते हुए बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने बताया कि पूमसे कैटगरी के महिला अंडर-40 आयु वर्ग में रेखा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया। पूमसे के ही पुरुष अंडर-40 आयु वर्ग में धर्मयुग कुमार ने कांस्य जबकि क्योरगी कैटेगरी के पुरुष वर्ग के अंडर-63 किलो वजन वर्ग में सौरभ लाल ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया।
इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नंदु कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय ने खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है।