पटना, 20 जनवरी। बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए राष्ट्रीय एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरी जीत दर्ज की। पहले मैच में बिहार ने आईबीएसओ और दूसरे मैच में नवोदय विद्यालय संस्थान को हराया।
पहला मैच
राजस्थान के सीकर में चल रही इस प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में बिहार ने आईबीएसओ को 3 विकेट से हराया। टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए आईबीएसओ ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाये। मानवीर ने 59 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से आदित्य, बिलाल और सुधांशु ने 1-1 विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
बिहार ने 14.3 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।। आयुष गिरी ने 28,आदित्य ने नाबाद 23,आविश ने 11 रन बनाये। आईबीएसओ की ओर से मानवीर और भरत ने 1-1 विकेट चटकाये। आदित्य मैन ऑफ द मैच हुए।
दूसरा मैच
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए नवोदय विद्यालय की टीम 14.5 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। दिव्यांशु ने 11 रन बनाये। बिहार की ओर से सुधांशु ने 3, विलाल ने चार और आयुष ने 1 विकेट चटकाये। 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में आयुष के नाबाद 24 रन की मदद से बिहार ने 6 विकेट पर 79 रन 13.1 ओवर में बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एनवीएस की ओर से सत्यम ने 2 और दिव्यांशु ने 1 विकेट चटकाये। दो खिलाड़ी रन आउट हुए। आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।