पटना। अंडर-23 एक दिवसीय टूर्नामेंट के टीम चयन के लिए हो रहे ट्रायल मैच के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में बिहार डी ने बिहार बी को 65 रनों से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बिहार डी की टीम 25 ओवर में 201 का स्कोर खड़ा किया। इस मैच को वर्षा के कारण 25 ओवर का कर दिया गया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार डी की टीम की ओर से विभूति भास्कर ने 66 , प्रणव ने 55, सचिन ने 28 , अभिषेक बाबू ने 3, विवेक मोहन ने 17, सचिन कुमार ने 2 तथा सत्यम और प्रशांत ने शून्य रन बनाये। रणधीर, अपूर्वा ने दो-दो तथा यशश्वी और अभिषेक ने 1-1 विकेट लिये।
जवाब में उतरी बिहार बी की टीम आठ विकेट पर 144 रन बनाये। बिहार बी की ओर से शकीबुल गनी ने 27, अनमोल बोनी ने18, हृदयानंद ने11, रवि शर्मा ने 43, अमरजीत ने 1, कुश ने 21, हर्ष ने 6, रिषभ ने 2 तथा निखिल और आफ़ताब ने शून्य रन बनाये। बिहार डी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु 4, सचिन 2, सचिन कुमार तथा विवेक ने 1-1 विकेट लिये।