पटना। विजय मर्चेंट अंडर-16 टूर्नामेंट के आगामी दो मैचों के लिए बिहार की टीम में दो परिवर्तन किया गया है। शुभम दूबे और भाश्वन भारद्वाज के जगह दीपेश कुमार गुप्ता और रौशन कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है : 1. रौशन कुमार सिंह, 2. यशराज सिंह, 3. राजपाल चौधरी, 4. रौशन कुमार, 5. ओम जी राज, 6. दीपेश कुमार गुप्ता, 7. अनिमेष कुमार, 8. श्रीनिवास कुमार, 9. हर्षित आनंद (विकेट कीपर), 10 आदित्य राज (कप्तान), 11. बादल कनुजिया, 12. वाशुदेव सिंह ,13. सौरभ कुमार, 14. आदित्या अनिल राज, 15. अभिषेक आनंद।
मनेजर :मनीष आनंद, कोच – राशिद अली , सहायक कोच : आलोक कुमार, ट्रेनर झ्र देवेश चन्द्र , फिजियो : रवि गोस्वामी। बिहार का अगला मैच असम के खिलाफ 23 अक्टूबर से उर्जा स्टेडियम में है।