पटना, 11 अक्टूबर। कुछ देर पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा की। इस लिस्ट में टीम के सपोर्टिंग स्टॉफ का नाम भी है। टीम के कोच हैं विकास कुमार।
यह विकास कुमार कौन। क्या वही जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में खिलाड़ी प्रतिनधि (पुरुष) के रूप में शामिल हैं। सवाल यह है कि एक ही आदमी खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में भी रहेगा और बिहार टीम का कोच भी यह तो कहीं से संवैधानिक दिखता प्रतीत नहीं होता है।

सवाल यह है क्या विकास कुमार ने खिलाड़ी प्रतिनिधि का पद छोड़ दिया है। अगर छोड़ा होता तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इसका नोटिफिकेशन जरूर आता पर अभी तक ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। साथ ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की लिस्ट में उनका नाम अभी भी टंगा हुआ है।
खैर बिहार क्रिकेट की जनता कुछ भी बोलता रहे, बीसीए के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता है।


