पटना, 18 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा की। सपोर्टिंग स्टॉफ से एक नाम गायब मिला। सबको आश्चर्य हुआ कि इस व्यक्ति की दूसरे ने कैसे जगह ले ली।
चर्चा का बाजार गरम हो गया कि सपोर्टिंग स्टॉफ की लिस्ट से हटने वाले व्यक्ति का डिमोशन हुआ या उसके प्रोमोशन की तैयारी चल रही है। जिस व्यक्ति का नाम सपोर्टिंग स्टॉफ की लिस्ट से हटा उनका नाम है प्रमोद कुमार। रणजी ट्रॉफी से लेकर मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम में प्रमोद कुमार बैटिंग कोच के रूप में थे पर विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीम के सपोर्टिंग स्टॉफ में उनकी जगह विष्णु शंकर को सहायक कोच के रूप में भेजा जा रहा है। नाम हटना इसीलिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि ये बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत अन्य के करीबी माने जाते हैं।
चर्चा का बाजार गरम होने के बाद यह खबर आयी कि हो सकता है प्रमोद कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन बनाने की तैयारी चल रही हो। यह पद सुनील सिंह के हटने के बाद खाली हुआ है। ऐसे इस पद की दौड़ में प्रकाश कुमार भी शामिल हैं। प्रकाश कुमार का नाम इसीलिए चर्चा में है कि पिछले दिनों हुए एसजीएम के दौरान बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने जिला संघों का पक्ष रखने पर कुछ कहा था और फोटो सेशन के दौरान उन्हें यह कहा गया था कि अब आप इस पक्ष के नहीं रहे। इस दौरान कुछ जिला संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई भी दी थी।
ऐसे वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन के प्रभार में क्रिकेट मैनेजर एके चंदन चल रहे हैं और यह प्रभार उन्हें हाल ही में संपन्न एसजीएम के बाद सौंपी गई है। ऐसे भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट गतिविधियों का ज्यादा कार्य एके चंदन के द्वारा किया जाता रहा है।
अब तो आने वाला वक्त बताया कि प्रमोद कुमार का विजय हजारे ट्रॉफी के सपोर्टिंग स्टॉफ की लिस्ट से हटा कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कोई बड़ा पद देने की तैयारी चल रही है या इसके पीछे कोई और वजह है। हालांकि प्रमोद कुमार ने खेलढाबा.कॉम से बातचीत में कहा कि मुझे कुछ नहीं बताया गया है आगे बीसीए प्रबंधन जो कार्य सौंपेगा उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करूंगा।
