पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सीनियर वर्ग का कैंप अब एक सितंबर से आयोजित किया जायेगा। पहले यह 23 अगस्त से आयोजित किया जाना था। मौसम की प्रतिकूलता के कारण इस कैंप को 1 सितंबर से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला कैंप 1 से 10 सितंबर तक लगाया जायेगा। दूसरा कैंप 11 सितंबर से 20 सितंबर तक लगेगा और तीसरा कैंप 21 से 30 सितंबर तक लगेगा। पहले और दूसरे कैंप में 51-51 खिलाड़ी जबकि दूसरे कैंप में 49 खिलाड़ी शामिल होंगे।
इन कैंप के लिए खिलाड़ियों के नाम नीचे दिया गया है जिनके चयन का आधार निम्न हैं:
1- विगत सत्र 2021-22 में सीनियर बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मुस्ताक अली टी-20, विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट तथा रणजी ट्राफी के मैचों के टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी।
1 से 10 सितंबर तक कैंप के प्लेयरों का लिस्ट
सूर्यवंश, शिशिर साकेत, हर्ष राज पुरु, रंजन राज, राम सुरेश, राजेश सिंह, रोहन कुमार सिंह, अल्तामिश, त्रिपुरारी केशव, सरनम निगरोध, कुमार गौरव राज, गुपिल राय, मो आलम, विपिन कुमार, राहुल सिंह, एकेबी, प्रणय प्रसाद, शहाबुद्दीन खान, राघवेंद्र प्रताप, पीटर मरांडी, गोविंदा कुमार, धनेश चौहान, जीशान विन वासी, अफान गणि, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार राय, आदर्श पराशर, देलेश्वर चंदन, हिमांशु सिंह, रोहित कुमार, फैसल गणि, निक्कु सिंह, सुभाष चंद्रा, चंदन यादव, साकिव कंबर, समरेश, ठाकुर देवाशीष, सुमन कुमार, परमजीत सिंह, कुंदन निषाद, कुमार सूरी, हिमांशु तिवारी, मृत्युंजय कुमार, शिव सिन्हा, विष्णु कुमार, रश्मिकांत, संजू सिंह, गौरव कुमार, माधव सिंह।
11 से 20 सितंबर तक कैंप के प्लेयरों का लिस्ट
हिमांशु शर्मा, विश्वजीत गोपाला, कुंदन वर्मा, मुरारी, आदर्श कुमार सिंह, पुनीत यादव, वरुण राज, प्रतीक वत्स, ह्यदयानंद सिंह, आर अंकुर, सरवन अर्क,जयचंद, आयुष लोहरुका, सतीश कुमार, सत्येंद्र सिंह, रतन कुमार वर्मा, विवेक कुमार, आरिफ रिजवान, सूरज राठौर, अमित कुमार, सकलैन मुश्ताक, कुंदन,खालिद आलम, पुस्कल कुमार गौतम, किशोर कुणाल, प्रशांत कुमार यदुवंशी, सचिन तोमर, प्रशांत सिंह, पंकज कुमार यादव, मो इजहार, बीरवल, अश्विनी कुमार, आयुष आनंद, आकिब रजा, प्रियम चौबे, टून्ना कुमार, मो इम्तियाज आलम, नटवर सिंह भूमि, आयुष कुमार, जहांगीर आलम, करण राज, रवि सिंह, मो परवेज, सौरभ कुमार, अभिजीत कुमार झा, जफर इमाम, आदर्श सिंह, मनीष राज, आनंद कुमार, आदित्य सोनी, अरुण यादव।
21 से 30 सितंबर वाले की प्लेयर लिस्ट
आशुतोष अमन, विक्रांत सिंह, बाबुल कुमार, हर्ष विक्रम सिंह, प्रत्यूष सिंह, मंगल महरौर, यशस्वी रिषभ, शकीबुल गणि, सचिन कुमार सिंह, विपिन कुमार सौरभ, रिषभ राज, अभिजीत साकेत, मलय राज, पवन गुप्ता, अमित सौतिया, निखिल आनंद, शिवम सिंह, लखन राजा, सौरभ कुमार, अभिनव कुमार, गोविंद देव चौधरी, बंशीधर कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, अनुजीत परमार, विजय वत्स, नमन गौरव, अनुनय नारायण सिंह, समर कादरी, विकास यादव, रोहित कुमार सिंह, शेखर कुमार सिंह, कुमार रजनीश, आमोद यादव, सूरज कुमार कश्यप, शशि आनंद, ऋषि राज, आदित्य कुमार सिंह, शिवम एस कुमार, शशीम राठौर, कुमार मृदुल, मो सरफराज अशरफ, वसीम असरार, विकास रंजन, शशि शेखर, कुणाल गौतम, नवनीत झा, रौशन माधव, शब्बीर खान।
2- हाल के दिनों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हेमन ट्राफी के सभी मैचों में छह विकेट से अधिक लेने वाले खिलाड़ी तथा 150 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी।
नोट: अगर किसी भी खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन उपरोक्त स्तर का हुआ है, तथा उनका नाम इस सूची में नहीं आया हो तो वो अपने प्रदर्शन की विवरण के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल bca@biharcricketassociation.com पर सूचित करें, उनका नाम शीघ्र जोड़ा जाएगा।
खबर अपडेट हो रही है।







