पटना, 7 जून। स्थानीय क्रिकेट कोचिंग सेंटर में चल रहे रवि शंकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट RAVI SHANKAR MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT
में गुरुवार यानी 6 जून को खेले गए मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ने एके क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से पराजित किया।
टॉस एके क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने 23.4 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शिवम कुमार (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 36.2 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट कुमुद रंजन 31, शिवम राज 12, जय जायसवाल 17, सचिन 37, सुमित 12,उज्ज्वल बादल 2/19, आर्यमन सिंह 1/25, अमन सिंह 2/26, शिवम कुमार 4/15
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 23.4 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन, राहुल गुप्ता 40,अभिषेक कुमार 18, गौरव सिंह राजपूत नाबाद 23, अमन सिंह 16, अतिरिक्त 17 रवि किशन 1/22, आकाश कुमार 4/9, शिवम कुमार 1/23