पटना। एनआईओसी ग्राउंड पर सोमवार को एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें बिहार क्रिकेट एकेडमी पटना ने राणा इलेवन को 8 विकेट से हराया।
इस मैच में टॉस राणा इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 64 रन बनाये। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी पटना ने 9.4 में 2 विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयुष ने 18 रन देकर 6 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
राणा इलेवन : 22.4 ओवर में 64 रन,आर्यन भारद्वाज 10,हर्ष आर्यन 17, अतिरिक्त 18,आयुष कुमार 6/18,अंकुश 2/6,गोलू कुमार 1/10,रियान वर्मा 1/7
बिहार क्रिकेट एकेडमी पटना : 9.4 ओवर में दो विकेट पर 67 रन, रौनक कुमार नाबाद 22, गौरव सिंह राजपूत नाबाद 16, अतिरिक्त 28, शिवम कुमार 2/28

