पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम के इंडोर हॉल में सोमवार को अस्मिता खेलो इंडिया वुशू वीमेंस लीग 2023 का शानदार आगाज हुआ। इसका आयोजन बिहार वुशू संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण पटना के सयुंक्त तत्वावधान के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पटना, भोजपुर, बक्सर,नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, चम्पारण आदि जिलों से महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर बी प्रियम (अध्यक्ष पटना जिला वुशू संघ), सुमन मिश्रा (महासचिव बिहार वुशू संघ), सूरज कुमार (महासचिव पटना वुशू संघ), प्रकाश कुमार कार्यकारिणी सदस्य ने किया।

अतिथियों का स्वागत प्राधिकरण के वुशू प्रशिक्षक आनंद जी वाघेला के द्वारा किया गया है। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रियम खिलाड़ियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि की लड़कियां किसी से काम नहीं है और उचाईयों को छुने का प्रयास आवश्यक रूप से करने का प्रेरणा दिए है।
प्रतियोगिता के पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सोमेश्वर राओ चवान एवं डायरेक्टर टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल राजीव भार्गव ने खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।

