पटना। राजधानी पटना के वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी खेमनीचक स्तिथ मैदान पर खेले जा रहे वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में बिहार सेन्ट्रल स्कूल ने अंशुल सीए को 3 विकेट से हराया।
आज के मुकाबले में टॉस बिहार सेंट्रल स्कूल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंशुल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन बनाये। जिसमें मोहित ने 45 रन, यश और अभिषेक 16-16 रन बनाये। बिहार सेन्ट्रल स्कूल के सुधांशु ने चार विकेट,आशीष ने दो,आशीष और चैतैन्य को एक-एक विकेट मिला।
जबाब में उतरी बिहार सेन्ट्रल स्कूल की टीम ऋतिक रौशन के 44 रन, आशीष के नाबाद 33 रन और गौरव के 32 ,राज शेखर के 31 रनों की मदद से 30.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन बनाये। अंशुल सीए के गौतम और अरुण को तीन-तीन विकेट तथा राधे श्याम को एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच सुधांशु को अंजनी कुमार के द्वारा दिया गया।