पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी गया को दो विकेट से हरा कर मधुबनी के खुटौना में चल रहे शंभू शरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से रिषभ रंजन ने नाबाद 44 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। रिषभ को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार स्वरुप मोमेंटो और 1100 नकद पुरस्कार स्वरुप दिया गया।

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाये। सुदर्शन ने 79, सैफ ने 29 रन बनाये। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुमार श्रेय ने दो, शहबाज ने तीन विकेट चटकाये।

जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अर्णव किशोर ने 50 और रिषभ रंजन ने नाबाद 44 रन बनाये। आदित्य ने 38 रन की पारी खेली। गया की ओर से गौतम ने दो और सूरज कश्यप ने तीन विकेट चटकाये।
