पटना। ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह को बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मधु शर्मा ने दी।
बिहार सॉफ्टबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल शुरू, 21 प्लेयर किये गए शार्टलिस्ट
उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह संघ के विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इसकी जानकारी के बाद संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की हुई आपातकालीन बैठक में इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करते हुए पदमुक्त करने का फैसला लिया गया। कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव मधु शर्मा, कोषाध्यक्ष रुपक कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
गुजरात का क्रिकेटर बना अमेरिकी टीम का कप्तान
उन्होंने बताया कि बिना राज्य संघों को सूचना दिये हुए इन दोनों ने रोहतक (हरियाणा) में सामांतर फेडरेशन की मीटिंग में हिस्सा लिया जो गैरकानूनी है। इस बैठक की तसवीरें सोशल मीडिया पर आया था जिसे देखते हुए संघ ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि ओमप्रकाश और राजकुमार सिंह बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार में संयुक्त सचिव के पद पर थे।