पटना, 16 सितंबर। रोहतक (हरियाणा) में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली 43वीं सब जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेंने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर 18 से 22 सितंबर तक राजकीय मध्य विद्यालय बीहट,बेगूसराय में विद्यालय के प्राचार्य रंजन कुमार एवं वरीय शिक्षिका अनुपमा सिंह के देखरेख में आयोजित किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बाढ़ ( पटना ) में संपन्न हुई 30वीं बिहार राज्य सब जुनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए 13 बालक एवं 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक विकास कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, विनोद कुमार धोनी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देँगे।
प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – अंशु कुमार, अंकित कुमार, ललन कुमार (बेगूसराय), सौरव कुमार,गौरव कुमार, गोलू कुमार, सूरज कुमार (किलकारी),आशुतोष कुमार, पवन कुमार (सिवान), गुड्डू कुमार (बाढ़), रितुराज कुमार (पटना), अभिराज कुमार (वैशाली), पीयूष कुमार (सुपौल)।
बालिका वर्ग – काजल कुमारी, अंशु कुमारी, शिबू कुमारी (सिवान),मुस्कान कुमारी, हर्षिता कुमारी, खुशी कुमारी, दिव्या कुमारी (किलकारी),शबनम कुमारी (पूर्वी चम्पारण), रिया कुमारी, सुहानी कुमारी (बाढ़),काजल कुमारी (दरभंगा), माही कुमारी, आरुषी कुमारी (बेगूसराय)।