बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सूचना है। अब अगर उम्र को लेकर हेरफेर की तो दो साल का बैन लगा दिया जायेगा। बैन केवल नेशनल इवेंट ही नहीं बल्कि जिला से लेकर नेशनल प्रतियोगिताओं को खेलने पर प्रतिबंध रहेगा।
इस संबध में भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आयु धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतों की विस्तृत जांच के लिए पैनल का गठन करेगा और दोषी पाए जाने वालों पर न्यूनतम दो साल का प्रतिबंध लगाएगा।
हैदराबाद में अखिल भारतीय सब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग टूर्नामेंट (19 से 25 जून) और मोहाली में मौजूदा अंडर-13 प्रतियोगिता के दौरान आयु धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए जिसके बाद आयु धोखाधड़ी समिति के सदस्य संदीप हेब्ले ने बीएआई को पत्र लिखकर इस मामले को देखने की अपील की।
बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि यह आसान फैसला नहीं है। कोई भी कार्रवाई करने से पहले हमें शत प्रतिशत सुनिश्चित होना होगा। हमारे पास पहले ही आयु धोखाधड़ी समिति है लेकिन अब हम एक टीम का गठन करेंगे जिसमें राज्य इकाई के सचिव भी शामिल होंगे जिससे कि साक्ष्य जुटाने के लिए उचित जांच की जा सके।