मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के एक अहम मैच में भारती जूनियर ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 33 रनो से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय एल एस कॉलेज के खेल मैदान में भारती जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाए जिसमे भारती जूनियर के तरफ से रवि ने 42,आदित्य ने 31, रिशव 20,चंद्र प्रकाश 19,अंकित 14, शशि भूषण ने 14 एवम विशाल राज ने 13 रन बनाए।
गेंदबाजी में स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से महावीर ने 4,सौरव ने 2,सौरफ प्रवीण बादल एवम फराज ने एक एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की पूरी टीम 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से कामेश्वर ने 38,सौरव कुमार ने 25,सौरव सिंह 27,महावीर ने 15 प्रवीण ने 14 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में भारती जूनियर के तरफ से विशाल राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके वही आदित्य कुमार को 2,गुड्डू को 2,विशाल को एक एवम अंकित सिंह को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ द मैच भारती जूनियर के विशाल राज को दिया गया। आज के अंपायर मनोज कुमार एवम रिशु राज थे।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)