अंकित और चिरंजीवी के बदौलत क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया।
अंकित ने शानदार शतक लगाया वही चिरंजीवी का नाबाद अर्धशतक।
अंकित सिंह और चिरंजीवी बने संयुक्त मैन ऑफ द मैच।
आज पुलिस लाइन के खेल मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाए जिसमे शिवम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए वही अतुल्य प्रियंकर 31,अभिनव आलोक 36,पवन 25 एवम मोहित ने 21 रन अपनी टीम के लिए बनाए। गेंदबाजी में भारती क्लब के तरफ से चिरंजीवी ने 2 एवम राहुल किशोर ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी भारती क्लब ने 29.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए 228 रन बना लिए।भारती क्लब के तरफ से अंकित सिंह ने 84 बॉल पर 104 रन बनाए वही चिरंजीवी ने नाबाद 61 रन बनाए,दीपक ने 19,विकाश रंजन ने 16 एवम आदित्य ने 10 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सरफराज ने 2, वासु ने 1 एवम अतुल्य प्रियंकर ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के अंकित सिंह एवम चिरंजीवी की संयुक्त रूप से दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध अंपायर रवि कुमार एवम सन्नी वर्मा थे वही स्कोरर अभिषेक थे।
जिला क्रिकेट लीग के फाइनल के इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार,पूर्व क्रिकेटर सामंत कुमार,दिनेश कुमार,जय प्रकाश ,संजय वर्मा (अंशु),मुकेश कुमार,दिनेश पोद्दार,रतनदीप आदि मौजूद थे।