मुजफ्फरपुर, 25 नवंबर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में 25 नवंबर यानी सोमवार को भारती क्लब ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 245 रनों के बड़े अंतर से हरा पूर्ण अंक हासिल किया।
दूसरे मैच में आरव क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री यंग क्रिकेट क्लब को 24 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया,अंकुर हुए मैन ऑफ द मैच।
आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 298 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसमें चंद्र प्रकाश ने 117 रनों की आकर्षक पारी खेली वही कुणाल किशोर ने भी उनके साथ देते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा विशाल राज ने नाबाद 35 रन वही आदित्य ने 46 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से राकेश ने दो रितिक ने दो महावीर ने दो विष्णु ने एक एवं आयुष ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की ।
जवाब में खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की पूरी टीम 12 ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से आयुष ने 23 एवं रोहित ने 15 रन बनाए गेंदबाजी में भारती क्लब के तरफ से देवाशीष ने तीन विशाल ने दो एवं राहुल किशोर ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के चंद्र प्रकाश को दिया गया।
आज के अंपायर रवि कुमार एवम आलोक कुमार थे वहीं स्कोरर उज्जवल थे।
वहीं खेले गए दूसरे मैच में आरव क्रिकेट अकादमी ने गायत्री यंग क्रिकेट क्लब को 24 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।आरव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाएं जिसमें आरव क्रिकेट अकादमी के तरफ से सौरभ ने 53 एवं अंकुर ने 38 रन अपनी टीम के लिए बनाएं ।
गायत्री यंग क्रिकेट क्लब के तरफ से अमर ने तीन अमित ने तीन गौतम ने एक अविनाश ने एक विकेट प्राप्त किया वहीं उसके दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में खेलने उतरी गायत्री यंग क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी जिसमें गायत्री यंग क्रिकेट क्लब के तरफ से बबलू ने 31 अविनाश ने 17 नितेश ने 15 अमर ने 12 अमित ने 11 एवं नीरज ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाएं ।गेंदबाजी में आरव क्रिकेट अकादमी के तरफ से दिलशाद ने 3 अनंत ने तीन अंकुर ने दो एवं अंकित ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच आरव क्रिकेट अकादमी के अंकुर को दिया गया आज के अंपायर सचिन कुमार एवं अभिषेक कुमार थे वही स्कोरर अभिषेक गुप्ता थे।