आरा। भोजपुर के कोईलवर स्थित वाईसीसी ग्राउंड पर चल रहे प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बाजीगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों की बाजीगरी के आगे भगत इलेवन के बल्लेबाज फेल हो गए और तीन विकेट की जीत के साथ बाजीगर क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया।
भगत इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट 110 रन बनाये। सौरभ ने 4, अतुल ने 2, शेखर ने 8, विवेक ने 18, नंदन ने 8, उत्कर्ष ने 5, कुंदन ने 12, आशुतोष ने 12, राहुल ने 5, किशन ने 4 रन बनाये। रियांश ने 39 रन देकर 4, रिंटू ने 17 रन देकर 2, दिलीप ने 31 रन देकर 2, पंकज ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में बाजीगर क्रिकेट क्लब ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बना कर फाइनल का टिकट पा लिया। नीतीश ने 33, शिवम ने 5, बब्लू ने 9, दीपक ने 5, पंकज ने 18, रोहन ने 9 रन बनाये। आशुतोष ने 38 रन देकर 3, राहुल ने 26 रन देकर 2, नंदन ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाये।