बेगूसराय, 18 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित ग्रुप जी बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भागलपुर ने लखीसराय को 8 विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई लखीसराय की टीम ने 43.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 193 रन ही बनाये।
अभिराज ने 41 रन, बाबुल आर्या ने 38 रन की पारी खेली।

भागलपुर की ओर से सचिन कुमार ने 3 विकेट, अभिषेक ने 2 विकेट, कुणाल, पीयूष राज और सूर्यवंश ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 24.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया । बल्लेबाजी में बासुकीनाथ ने नाबाद 83 रन, मयंक चौधरी ने 57 रन और विकास यादव ने नाबाद 34 रन बनाए। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में प्रणय प्रसाद ने 1 विकेट और अभिषेक कुमार ने 1 विकेट झटके।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के बासुकीनाथ को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह और निर्णायक वेद प्रकाश ने प्रदान किया
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगुसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु सोभित पासवान निराला कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला और भागलपुर और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 43.1 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट, नीतीश 22, नीरज कुमार शर्मा 25, अभिराज 41, बाबुल आर्या 38, साहिल कुमार नाबाद 19, अतिरिक्त 20, अभिषेक कुमार 2/39, सूर्यवंश 1/11, कुणाल पीयूष राज 1/26, सचिन कुमार 3/28
भागलपुर : 24.4 ओवर में दो विकेट पर 194 रन, बासुकीनाथ मिश्रा नाबाद 83, सचिन भारद्वाज 11, मयंक चौधरी 57, विकास यादव नाबाद 34, प्रणय प्रसाद 1/24, अभिषेक कुमार 1/34