बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीसीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भागलपुर जिला अंडर 16 टीम का सेलेक्शन ट्रायल 7 व 8 मई को सुबह 7:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होगा। यह जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रो. मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के ‘ए’ एवं ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले क्रिकेट क्लबों एवं स्कूलों के अंडर 16 उम्र के खिलाड़ियों को शामिल होने की अनुमति है। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व जन्म प्रमाणपत्र लाना होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सादे टी-शर्ट व ट्राउजर में अपने-अपने किट बैग के साथ आना है। सभी खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचकर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के प्लेयर रिप्रेजेंटेटिव मो. मेहताब मेहंदी को रिपोर्ट करना है। खिलाड़ी या उनके अभिभावक इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए मो. मेहताब मेंहदी के मोबाइल नंबर – 6203696386 पर संपर्क कर सकते हैं।
0