भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिविजन क्रिकेट लीग में बुधवार को लूसीड क्रिकेट क्लब ने कर्ण क्रिकेट क्लब को 64 रनों से हरा दिया।
लूसीड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाई। बादशाह ने 45 रनों की पारी खेली। अमित व मो. इंतिकाप ने क्रमश: 20-20 रन, अब्दुल कादिर ने 15 रन बनाए। आशुतोष व हर्ष ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। शिवपूजन और अवनीश ने एक-एक विकेट लिया।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्ण क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में सुधांशु ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। हर्ष ने 18 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज नहीं चल सके। बादशाह ने चार विकेट, अमित वर्मा और मो. शाहवन ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। मो. कौसर ने एक विकेट झटका।
अंपायर की भूमिका धर्मजय और चंदन झा ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर क्रिकेट एकेडमी बनाम वी.सी.सी. तेलघी के बीच मैच खेला जाएगा।