भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में शहर के सैंडिस कंपाउंड में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेड इलेवन और ब्लू इलेवन के बीच खेला जायेगा।
शुक्रवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में ब्लू इलेवन ने येलो इलेवन को 9 विकेट से पराजित किया। इस जीत के बाद ब्लू इलेवन फाइनल में प्रवेश किया। ब्लू इलेवन हिमांशु कुमार मैन ऑफ द मैच बने। फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जायेगा।
ब्लू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में येलो इलेवन की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन का लक्ष्य रखा। कैफ ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। अभिनव ने 29 रन, आर्यन ने 18 रन बनाये।
ब्लू इलेवन की ओर से हिमांशु ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये। अचिंत्य ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम 14.1 ओवर में 1 विकेट खोकर जरूरी रन जुटा लिये। ब्लू इलेवनन की ओर से हिमांशु ने शानदार नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर 2 छक्के छह चौकों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। सागर ने उपयोगी 31 रन बनाए।
येलो इलेवन की ओर से गेंदबाजी में तुषार ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए। शेष गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए।
अंपायर की भूमिका में धर्म जय और अमन ने निभाई स्कोरर अंकित थे।