पटना। दीपांकर पाल और असीम मित्रा द्वारा किये गोल की मदद से पश्चिम बंगाल ने झारखंड को 2-0 से पराजित कर पूर्वी क्षेत्र कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
क्षेत्रीय ईपीएफ क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉ पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम मैन टू मैन मार्क कर खेलना शुरू किया। वहीं बंगाल के खिलाड़ी अपनी पर परागत शैली छोटे-छोटे पास के सहारे खेलने लगी।
मैदान गीला होने के कारण गेंद को आगे बढ़ाने में दोनों टीमों को बहुत परेशानी हुई। लेकिन पश्चिम बंगाल के कप्तान स्वपन कुमार राय ने लंबा-लंबा पास का सहारा लेना शुरू कर दिया और नतीजा हुआ कि 25वें मिनट में बांये छोर से मिले पास को जर्सी नंबर छह में खेल रहे दीपांकर ने गोल दाग दिया। गोल होते ही बंगाल के खिलाड़ी झूमने लगे। इससे पहले कि झारखंड की टीम संभल पाती कि 28वें मिनट में असीम मित्रा ने गोल कर उसकी मुसीबत और बढ़ा दी। इस गोल के साथ बंगाल की टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे रही।
दूसरे हाफ में झारखंड के राकेश सहाय, अजीत मिंज, सुनील कुमार ने बंगाल के गोल क्षेत्र में अटैक करना शुरू किया। 49वें मिनट में मध्य क्षेत्र से राकेश ने बंगाल के डी एरिया में लॉब किया। मगर बंगाल के गोलकीपर सुब्रत कुमार मित्रा ने पंच मारकर बाहर कर दिया। झारखंड के बढ़ते दबाव को देख बंगाल के खिलाड़ी रक्षात्मक हो गये। वापसी के लिए झारखंड के खिलाड़ी अंतिम क्षणों तक संघर्ष करते-करते निराश हो गये। रेफरी अरविन्द कुमार थे। हरेन्द्र कुमार यादव, दिवाकर कुमार एवं मनोज कुमार सहायक थे।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि पटना फुटबॉल संघ के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने जबकि उपविजेता को क्षेत्रीय आयुक्त आर. डब्लू श्येम ने ट्रॉफी प्रदान किया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने टूर्नामेंट मीडिया कमेटी के चेयरमैन सह जन संपर्क अधिकारी रविकांत सिन्हा को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर रजनीकांत सिन्हा सहायक आयुक्त, ब्रजेश कुमार, अतुल प्रकाश, अपूर्व गौतम के अलावे भविष्य निधि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।