पटना, 18 जनवरी। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में शेखपुरा जिला कबड्डी संघ द्वारा शेखपुरा के अमर ज्योति पब्लिक स्कूल खेल मैदान में आयोजित 51वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कब्बडी प्रतियोगिता का खिताब बेगूसराय ने जीता। फाइनल में बेगूसराय ने पटना को 32-24 से हराया। गया जी और सीतामढ़ी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल में पटना ने सीतामढ़ी को 37-18 और बेगूसराय ने गया जी को 26-15 से हरा कर फाइनल का टिकट पाया था।
खिलाड़ियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी सुमन कुमार, ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सदा शिव शाहा, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक सियाराम सिंह, आयोजन के अध्यक्ष राकेश कुमार, रोटरी क्लब के दीपक कुमार एवं सुरेंद्र प्रसाद ने पुरस्कृत किया।
अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के संचालक सियाराम सिंह द्वारा अतिथियों को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बेगूसराय की रिया कुमारी को बेस्ट डिफेंडर, मुस्कान कुमारी को बेस्ट रेडर और पटना की नैन्सी को बेस्ट ऑल राउंडर का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, सुभाष कुमार, एनआईएस कोच ज्योति कुमारी, भवेश कुमार, अविनाश कुमार,राजेश कुमार को विशेष रूप सम्मानित किया गया।