बेगूसराय, 21 जनवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के सातवें दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब ने प्रभावशाली जीत दर्ज की।
ग्रामीण क्रिकेट क्लब की 164 रन से बड़ी जीत
ग्रीन पार्क, उलाव मैदान पर खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 164 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रामीण क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 259 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज रवि महतो ने शानदार 142 रन की पारी खेली, जबकि आदित्य सिंह ने 52 रन का योगदान दिया। बछवाड़ा की गेंदबाजी में नवाज ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 19वें ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में ज्ञानोदय (31) और गौतम (13) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। ग्रामीण क्लब की गेंदबाजी में गुलशन ने 4, जबकि निपुण और अमन ने 3-3 विकेट झटके।
शानदार शतक के लिए युवराज रवि महतो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया।
डंडारी क्रिकेट क्लब ने नौला को 167 रन से हराया
फर्टिलाइज़र मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में डंडारी क्रिकेट क्लब ने नौला क्रिकेट क्लब को 167 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डंडारी ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए। आशीष बर्मन ने 97 रन और अंकित ने 87 रन की शानदार पारियां खेलीं। नौला की ओर से गेंदबाजी में अर्णब ने 3 विकेट लिए।
जवाब में नौला क्रिकेट क्लब 28 ओवर में 130 रन पर सिमट गया। बल्लेबाजी में अमृत (26) और आर्यन (21) शीर्ष स्कोरर रहे। डंडारी की गेंदबाजी में देवराज ने 3 और संजीत ने 2 विकेट झटके।