बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग इस तरह से बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। इस जीत के बाद बरौनी क्रिकेट क्लब ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने टॉप-8 में प्रवेश कर लिया।
बरौनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम 31.1 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। बरौनी की ओर से सनी कुमार सिंह ने 22 रन, अतुल प्रकाश ने 20 और सरवन कुमार ने 21 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा अर्क और बंटी कुमार ने 3-3 विकेट और ऋषि मेहता और राज मालिक ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करती हुई बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सरवन अर्क ने 28 और राज मलिक ने नाबाद 18 रन बनाए। बरौनी की ओर से निधि कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।