38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

बेगूसराय जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम घोषित, पृथ्वी कुमार बने कप्तान

बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम का घोषणा की गई है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने घोषणा किया।

टीम इस प्रकार है
पृथ्वी कुमार (कप्तान) जयंत गौतम (उप कप्तान)लेखा उल्लाह, पुष्पम राज, राहुल गिरी, अभिनव कुमार, अवनीश पोद्दार, किशन कुमार, प्रेम कुमार सोनू, आयुष पासवान, हर्ष वर्मा, आयुष कुमार, राहुल कुमार, मनीष पासवान, सुधांशु कुमार, अविनाश कुमार, हर्ष कुमार है।

अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में तेजस ज्ञान शान कुमार सौरभ कुमार प्रियांशु आयुष कुमार सौरभ कुमार शामिल है।

टीम कोच मुरारी कुमार, टीम मैनेजर रोहन सिंह को बनाया गया है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल सुबह 7 बजे से श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर सेंट्रल जोन के भेन्यू इंचार्ज ललन लालित्य ने बताया कि मैच की सारी तैयारी पूरी हो गई है बीसीए पैनल के अंपायर और ऑब्जर्वर सभी बेगूसराय पहुंच चुके हैं कल सुबह उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय और सरसा के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles