बेगूसराय, 22 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल जी के मुकाबले में बेगूसराय ने मुंगेर को 70 रन से हराया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 320 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से आदित्य सोनी ने 103 रन की शतकीय पारी खेली और पृथ्वी राज ने 54 रन की पारी खेली। गुलशन और मुरारी ने 35-35 रन बनाए।
मुंगेर की ओर से प्रशांत ने 3 विकेट, सैयद गुलरेज़ ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंगेर की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 250 रन ही बना सकी और इस तरह से बेगूसराय ने इस मैच को 70 रनों से जीत लिया। मुंगेर की ओर से कुमार दीपक ने 63 रन की पारी खेली और अमित कुमार ने 43 रन की पारी खेली।
बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने 2 विकेट और सरवजीत यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये।
इस तरह से बेगूसराय ने मुंगेर को 70 रनों से पराजित किया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के आदित्य सोनी को बेगूसराय जिला क्रिकेट तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृतुंजय कुमार वीरेश, शंकर देव चौधरी, ललन लालित्य, नवीन सिंह और निर्णायक ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतिक भानु, निराला कुमार, शोबित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला और बांका और लखीसराय के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में 8 विकेट र 320 रन, दानिश आलम 15, मुरारी कुमार 35, पृथ्वी राज 54, आदित्य सोनी 103, अतुल प्रकाश 33, सुमन राज 25, गुलशन कुमार 35, अतिरिक्त 16,प्रशांत कुमार 3/64, रिषभ दीपक 1/32, दिव्या प्रकाश 1/15, सैयद गुलरेज 2/46
मुंगेर : 50 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन, विनय कुमार शर्मा 19, शुभम कुमार 37, सैयद गुलरेज 18, अनमोल विश्वास 17, कुमार दीपक नाबाद 63, प्रशांत कुमार 13,नीरज आनंद 18, अमित कुमार नाबाद 43, अतिरिक्त 15, आदित्य झा 1/40, सरबजीत यादव 2/20, अंजिक्य 1/22, किशन कुमार 1/40, अतुल प्रकाश 2/44