पटना। फुटबॉलर बेटियों ने कमाल कर दिया है। हरियाणा को हरा बिहार की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गुवाहटी में चल रहे जूनियर राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के पहला सेमीफाइनल बिहार और हरियाणा के बीच खेला गया। खेल के शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर से मूव बनने शुरू हो गए। खेल के तीसरे मिनट में बिहार की श्रुति कुमारी ने गोल कर खुशी की लहर दौड़ा दी पर यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। 16वें मिनट में हरियाणा के सानिया ने गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
मैच को बराबरी होने के बाद बिहार के खिलाड़ी आक्रमक हो गईं और पांच मिनट बाद साबरा खातून ने गोल कर मैच में बिहार को 2-1 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ की समाप्ति तक यही स्कोर रहा।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ आक्रमण करते रहे और सफलता नहीं मिल पा रही थी। आखिर में लक्की कुमारी ने गोल दाग कर बिहार को 3-1 से जीत दिला दी और फाइनल का टिकट दिला दी। लक्की को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।




