पटना। बिहार के क्रिकेट में नई ऊर्जा देने के लिए शनिवार (20 मार्च, 2021) से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पूरे तामझाम के साथ बिहार क्रिकेट लीग शुरू करने जा रही है। यह बिहार की अपनी पहली क्रिकेट लीग जिसमें बहुत कुछ नया दिखने को मिलेगा। आपका अपना खेल समाचारों का वेबपोर्टल खेलढाबा.कॉम इस लीग से संबंधित सभी तरह की जानकारियां देने का प्रयास करेगा। मैच के प्रीव्यू से लेकर रिव्यू के बारे में जानकारियां क्रिकेट जानकारों से बातचीत पर आधारित या उनकी द्वारा लिखी गई आपके बीच प्रस्तुत की जायेगी। इसी कड़ी में खेलढाबा.कॉम उद्घाटन के दिन के मैचों का पूर्वावलोकन प्रस्तुत कर रहा है जो वरीय क्रिकेटर व पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह से हुई बातचीत पर आधारित है।
अंगिका एवेंजर्स बनाम पटना पायलट्स
बिहार क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अंगिका एवेंजर्स और पटना पायलट्स के बीच खेला जायेगा। इस मैच में गया के दोनों लालों (यानी खिलाड़ी) के नेतृत्व की परीक्षा होगी। अंगिका एवेंजर्स की कमान आशुतोष अमन के पास है जबकि पटना पायलट्स का नेतृत्व मंगल महरौर कर रहे हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर नजर दौड़ाएं तो पटना पायलट्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बल्लेबाजी से लेकर बॉलिंग तक में पटना पायलट्स अंगिका अवेंजर्स पर भारी दिखाई देता नजर आ रहा है।
बैटिंग में पटना के पास रन मशीन शशीम राठौर हैं। वहीं दूसरी तरफ युवा शकीबुल गणि जिनका बल्ला हमेशा बोलता रहता है। विजय भारती टी-20 के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं। वह काफी तेज खेलते हैं। कप्तान मंगल महरौर की बल्लेबाजी भी काफी शानदार है। इन सबों के अलावा टीम में अंकुश राज और आकाश राज जैसे युवा खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने अपनी बैटिंग से घरेलू ही नहीं बीसीसीआई के मैचों में भी राज किया है। घरेलू क्रिकेट में भागलपुर की ओर से खेलने वाले सचिन कुमार और पूर्णिया के भास्कर दूबे की बैटिंग शानदार है।

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरवन निगरोध और बलजीत सिंह बिहारी हैं। दोनों की बल्लेबाजी अच्छी है। हाल के दिनों में सरवन निगरोध ने अपनी बैटिंग से एक अलग छाप छोड़ी है और उम्मीद की जा रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जायेगा।
गेंदबाजी का दारोमदार अनुभवी समर कादरी, रश्मिकांत, मोहित कुमार पर होगी। साथ में हिमांशु सिंह और सूर्यवंश भी है। समर कादरी के अुनभव का फायदा टीम को काफी मिलेगा।
इन सबों के वाबजूद भी पटना पायलट्स को बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन से सावधान रहना होगा। उनके साथ सूरज कश्यप भी हैं। तेज गेंदबाज के रूप में विवेक कुमार, राहुल कुमार, निक्कू कुमार और गौरव से भी पटना को सावधान रहना होगा। सरफराज और केशव कुमार भी गेंदबाजी में अपना कमाल दिखा सकते हैं।

अब बात अंगिका अवेंजर्स की। अंगिका अवेंजर्स का बॉलिंग लाइन अप काफी शानदार है। उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले आशुतोष अमन हैं। विवेक, राहुल, निक्कू कुमार और गौरव जैसे तेज गेंदबाज हैं। साथ में केशव कुमार भी हैं। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है। अनुभव के लिहाज से सारा दारोमदार टीम के उप कप्तान केशव कुमार के ऊपर होगी। ऐसे आशुतोष अमन, सूरज कश्यप, सरफराज अशरफ भी कम नहीं हैं। सरफराज अशरफ तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बेगूसराय के मुरारी भी तेज बैटिंग करने में माहिर हैं।
साथ में उत्कर्ष भास्कर,विभूति भास्कर, अभिषेक बाबू जैसे युवा बल्लेबाज हैं। हाल में आयोजित अंडर-19 इंटर जोनल टूर्नामेंट में अभिषेक बाबू ने शानदार खेल दिखाया है। उत्कर्ष भास्कर का पिछले सत्र में बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन रहा है। विभूति भास्कर के पास बड़े मैचों का अनुभव हैं।

इन सबों से अलग हट कर देखें तो अंगिका अवेंजर्स के पास क्रिकेट रणनीतिकारों के बड़ी फौज है। टीम के हेड कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुब्रतो बनर्जी हैं। साथ में प्रमोद कुमार और तरुण कुमार भोला भी हैं। पटना पायलट्स के कोच की जिम्मेवारी मनीष वर्धन के पास हैं। कुल मिला कर देखा जाए तो मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
टीम इस प्रकार है
अंगिका अवेंजर्स : आशुतोष अमन (कप्तान), केशव कुमार (उपकप्तान), सूरज कश्यप, मो सरफराज अशरफ, निक्कू कुमार, उत्कर्ष भास्कर, विभूति भास्कर, अमरजीत राय, आशुतोष कुमार, अभिषेक बाबू, गौरव कुमार, गौरव, विवेक सिंह, आर्यन राज, राजू कुमार, राहुल कुमार, अश्विनी कुमार, कृष्णा ओझा, मुरारी, विवेक कुमार, कुमार सहज, गौतम यादव।
सपोर्टिंग स्टॉफ : मेंटर-वेंकटेश प्रसाद, हेड कोच-सुब्रतो बनर्जी, कोच-प्रमोद कुमार, तरुण कुमार भोला, फीजियो-कुमार अभिषेक, ट्रेनर-गोपाल कुमार, मैनेजर-राजेश कुमार ओझा।
पटना पायलट्स : मंगल महरौर (कप्तान), शशीम राठौर, शकीबुल गणि, आकाश राज, विजय भारती, समर कादरी, सरमन निगरोध, अंकुश राज, बलजीत सिंह बिहारी, हिमांशु सिंह, अनिमेष कुमार, अंशु, सचिन कुमार, सूर्यवंशम, रश्मिकांत रंजन, मोहित कुमार, भास्कर दूबे, दिव्यांश राज, शिशिर साकेत, खालिद। कोच-मनीष वर्धन।
मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
