नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 12 नवंबर को यूएई से रवाना होगी। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। टीम इंडिया के इस दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। आईपीएल की खोज माने जा रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुनी गई टीम में से बाहर कर दिया गया है। उनको पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन चोटिल होने की वजह से वह दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम की एक फोटो शेयर की जिसमें कोविड-19 से बचने के लिए बने परिधान में दिखी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कार्यक्रम
वनडे
पहला वनडे : 27 नवंबर
दूसरा वनडे : 29 नवंबर
तीसरा वनडे : दो दिसंबर
टी-20
पहला टी-20 : 4 दिसंबर
दूसरा टी-20 : 6 दिसंबर
तीसरा टी-20 : 8 दिसंबर
टेस्ट मैच
पहला टेस्ट मैच : 17 दिसंबर (डे-नाइट, एडिलेड)
दूसरा टेस्ट मैच : 26 दिसंबर
तीसरा टेस्ट मैच : 7 जनवरी
चौथा टेस्ट मैच : 15 जनवरी से खेला जाएगा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीमें इस प्रकार हैं:
टी20 इंटरनेशनल टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन.
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन.
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्म सिराज.