27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

टाटा स्टील शतरंज प्रतियोगिता कोविड-19 के कारण रद्द

कोलकाता। कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ‘टाटा स्टील इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट’का आयोजन नहीं होगा। इसके आयोजको ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर 2020 सत्र के लिए इस टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट अगले वर्ष 15 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाना था।

यह टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है। पिछले साल इसमें भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद सहित 10 ग्रैंडमास्टरों ने हिस्सा लिया था, जिसे विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन ने जीता था। टाटा स्टील कार्पोरेट सेवा के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा, ‘‘महामारी के दौरान शतरंज के प्रशंसकों और खेल बिरादरी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए हमने इस वर्ष टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के स्थानीय आयोजक गेमप्लान स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वे टूर्नामेंट को 2021 में ही आगे आयोजित करने का इंतजार करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights