भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को साफ शब्दों में कहा कि वर्ष 2023 में एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। टूर्नामेंट का आयोजन किसी तीसरी तटस्थ जगह किया जायेगा।
शाह ने यहां आयोजित बीसीसीआई की आम सभा के बाद कहा कि एशिया कप 2023 का आयोजन किसी तीसरे स्थान पर होगा। मैं यह बात एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं। हम (भारत) वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, वह भी यहां नहीं आ सकते। पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ जगह पर हुआ है। एसीसी ने फिलहाल इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की है।