Tuesday, September 2, 2025
Home IPL-11 बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए की टीमों की घोषणा

बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए की टीमों की घोषणा

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टी-20 चैलेंज की तारीखों और टीमों की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआत 4 नवंबर से होगी और फाइनल 9 तारीख को खेला जाएगा।

तीन टीमों- सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी की कमान क्रमश: इन टीमों की कमान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना और मिताली राज के हाथों में होगी। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर्स हिस्सा होंगी। चार मैचों का यह टूर्नमेंट यूएई में खेला जाएगा।

रविवार को बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस टूर्नमेंट के शेड्यूल और टीमों की जानकारी दी। तीनों टीमों में 15-15 सदस्य हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच चार तारीख को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा। फाइनल 9 तारीख को खेला जाएगा।

थाईलैंड की नत्ताहाकन चंतम, जो अपने देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं थीं भी इस टूर्नमेंट का हिस्सा होंगी। इस टूर्नमेंट में खेलने वालीं वह पहली थाई क्रिकेटर होंगी।

यह है कार्यक्रम
4 नवंबर 2020    शाम 7:30 बजे    सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी
5 नवंबर 2020    शाम 7:30 बजे    वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स
7 नवंबर 2020    शाम 7:30 बजे    ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज
9 नवंबर 2020    शाम 7:30 बजे    फाइनल

टीमें इस प्रकार हैं :
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी. हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चैथम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहाँआरा आलम, एम अनघा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights