भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 3 विकेट से मात दी। गाबा टेस्ट को जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस टीम को एक बड़ा इनाम देने की घोषणा की है। टीम को 5 करोड़ का बोनस दिया जायेगा।
"The BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus"- BCCI Secretary Mr @JayShah tweets.#TeamIndia pic.twitter.com/vgntQuyu8V
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने जिन परिस्थितियों में जीता है, उसके लिए टीम की जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी। भारत ने ट्रॉफी को बरकरार रखते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मौके पर बीसीसीआई भी इस टीम को एक तोहफा देने वाली है, जिसका ऐलान बोर्ड के सचिव जय शाह ने किया है।