पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के निबंधन को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। कंफ्यूजन वैसे खिलाड़ियों के साथ है जिनकी आयु 14 साल से कम है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बालक 16 वर्ष या उससे कम उम्र के लिए – खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2005 या उसके बाद हुई हो। इस नोटिफिकेशन के अनुसार पांच साल, दस साल या 14 साल का बच्चा भी अंडर-16 कैटेगरी के लिए योग्य होगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/08/bihar-Cricket-Association-1.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/08/Bihar-Cricket-Association-1024x576.jpg)
बीसीसीआई का आदेश यह कहता है
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/08/bcci.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/08/Bihar-Cricket-Association-576x1024.jpeg)
पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जारी आदेश के अनुसार बालक अंडर-16 कैटेगरी में 14 और 16 उम्र के बच्चे खेल सकते हैं। बीसीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद खिलाड़ी इस संशय में हैं सही क्या है। खिलाड़ी और उनके अभिभावक संशय को लेकर काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि अभी तो बीसीए फॉर्म ले लेगा