पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जोनल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (धृति जीवन कप) के चौथे दिन दोनो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
HURL फर्टिलाइजर मैदान में पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीम ब्लू एवं साउथ जोन के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में टीम ब्लू 2 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाई।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम ब्लू ने की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया टीम के लिए सर्वाधिक हिर्दयानन्द सिंह ने मात्र 44 गेंदों में 98 रन बनाए। वहीं कुमार रजनीश ने 35 रन, कुमार आदित्य ने 27 रन,तथा कप्तान राजेश सिंह ने 20 रनों का योगदान किया।।
साउथ जोन की और से गेंदबाजी करते हुए सागर तिवारी एवं हर्षित शर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए साउथ जोन की टीम 20 वें ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से सागर तिवारी ने सर्वाधिक 43 रन,नितिन राय ने 41 रन,आकाश कुमार ने 34 रन तथा संतोष केसरी ने 32 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नही दिला पाए।
टीम ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमार आदित्य ने 3 विकेट,दिव्य प्रभात सिंह ने 2 विकेट तथा राजेश सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किये।
टीम ब्लू के खिलाड़ी हिर्दयानन्द सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पुलिस लाइन मैदान में टीम ग्रीन एवं टीम रेड के बीच खेला गया।जिसमें टीम रेड ने 31 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम रेड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने सर्वाधिक 78 रन, रोहित राज ने 59 रन तथा कप्तान हर्ष विक्रम ने 28 रन बनाए।
टीम ग्रीन के गेंदबाज विपुल कृष्णा,केशव कुमार एवं राजू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए टीम ग्रीन की टीम 20वें ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
टीम की ओर से आशीष कुमार ने 77 रन,कप्तान केशव कुमार ने 20 रन,तथा सीद्धान्त विजय ने 18 रन बनाए।
टीम रेड की ओर से अंशुमान गौतम ने 3 विकेट जबकि चंदन यादव,रिशव राकेश एवं गुलाम रब्बानी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
टीम रेड के खिलाड़ी पीयूष कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के एम्पायर मो. शाहीद अख्तर,एवं दीपक कुमार थे। स्कोरिंग सौरव कुमार,अभय शंकर आर्या एवं सुमित कुमार ने किया।
इस अवसर पर बिहार किकेट संघ के ऑब्जर्वर राशिद खान तथा चयनकर्ता के रूप में सौरभ चक्रवर्ती मौजूद थे।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता अमिय काश्यप, ADPC रविभूषण सहनी,पुलिस लाइन के सार्जेंट श्री संजय कुमार,टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य अविनाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अमिय कास्यप ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का भविष्य उज्ज्वल है जिस लगन एवं मेहनत के साथ संघ के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं आने वाले समय मे यहाँ रणजी ट्राफी के मैच देखने को मिल सकते हैं हमारा हरसम्भव सहयोग खेल खिलाड़ियों एवं संघ को मिलता रहेगा।
आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल के पौधे से जिला संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, चौधरी,निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार,जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार,चयन समिति के अध्यक्ष शंकर वर्मा ने किया।
इस अवसर पर कन्हैया भारद्वाज,अजित कुमार,मो.अबूबकर,जीतू कुमार,मौजूद थे।
कल का फाइनल मैच:-
1:-फाइनल मैच 11 बजे से फर्टिलाइजर HURL मैदान में।