पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में होने वाले ऑनलाइन डिजिटल स्कोरिंग के लिए सोमवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया इसमें 8 स्कोरर ऑफलाइन व 10 स्कोर ऑनलाइन उपस्थित होकर हिस्सा लिया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पांच घंटा तक चला। पूरे ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुबीर चंद्र मिश्रा ने किया। मनोज कुमार पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।
सीईओ मनीष राज ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया और संजय कुमार (जिला प्रतिनिधि) ने समापन आशीर्वचन किया। क्रिकहीरोज के अमित शाह ने अपने दो ऑल इंडिया ट्रेनर अहमदाबाद के ऋषभ गोयल एवं कोलकाता से प्रबल सेन पूरे ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान स्कोरिंग की एक-एक बारीकियां सभी को समझाया।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में रत्नेश नन्दन भोजपुर से, आदित्य गौरव एवं राज मुजफ्फरपुर से, सुमित और अभिजीत बेतिया से, शुभम कुमार बेगूसराय से, रजनीश खगड़िया से ने बीसीए ऑफिस में आकर ट्रेनिंग ली वही चित्रांश विजय पूर्णिया से, सान्याल झा भागलपुर से, रविंद्र कुमार सिंह, सर्वेश एवं गणेश मधुबनी से, मयंक पांडे, सतीश, दीपक गया से और ओम झा ऑनलाइन भाग लिया। बिहार क्रिकेट संघ के वेब डेवलपर श्री शुभम श्रीवास्तव ऑनलाइन संचालन को कंट्रोल किया। यह पहले फेज ट्रेनिंग का था और इस प्रोग्राम के बाद प्रत्येक जिलों के दो-दो डिजिटल स्कोरर को ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम बनाया गया है।







